उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ मंडल वाराणसी की मंडलीय समीक्षा बैठक नगर पालिका इण्टर कालेज में हुई जिसमें बताया गया कि 21 अक्टूबर को प्रदेश के सभी विद्यालयों एवं कार्यालयों पर शिक्षक-कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे। साथ ही आगामी 21 नवम्बर को भी इसे दोहराएंगे। 23 नवम्बर को मंडल वाराणसी के शिक्षक पुरानी पेंशन बहाली, सेवा शर्तों को बदलने की सरकारी मंशा, विनियमितीकरण, चिकित्सा व्यवस्था सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर निदेशक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रांतीय अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने बताया कि यदि 30 नवम्बर तक इस देश और प्रदेश में पुरानी पेंशन लागू नहीं हुए तो दिसम्बर के प्रथम सप्ताह से देश व प्रदेश के सभी शिक्षालय तथा कार्यालय बंद करते हुए सामूहिक हड़ताल करेंगे। इसके लिए 36 रजिस्टर्ड ट्रेड यूनियन के साथ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ अपने शिक्षक व कर्मचारियों से सहमति पत्र भरवाएंगे। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संतसेवक तथा संचालन कार्यकारी मंडल अध्यक्ष शिवमूरत यादव ने किया। बैठक को प्रान्तीय उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, संकठा सिंह, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक श्रीवास्तव, अजय प्रकाश सिंह, सुधाकर सिंह, प्रमोद सिंह, प्रदीप सिंह, शिव सिंह, श्रीप्रकाश मिश्रा, हरिकेश यादव, दिनेश चक्रवर्ती, अरविंद, राम प्रकाश सिंह, जय प्रकाश सिंह, प्रविंद सिंह, प्रवीण पाण्डेय, जयशंकर सिंह, अखिलेश चंद्र, तेज बहादुर, विजय यादव, राजमणि यादव ने भी संबोधित किया।

Related

जौनपुर 2467556126249526234

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item