नहीं रहे कांग्रेसी नेता महेन्द्र नाथ सेठ

जौनपुर। जनपद के सुपरिचित समाजसेवी,  प्रतिष्ठित व्यवसायी कांग्रेसी नेता महेंद्र नाथ सेठ का वाराणसी में देहावसान हो गया। वह करीब 76 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार आदि गंगा गोमती के तट स्थित रामघाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र आलोक सेठ ने दी। उनकी अंतिम यात्रा में समाज के सभी वर्गों, विभिन्न राजनीतिक दलों और संस्थाओं से सम्बद्ध लोग भारी संख्या में शामिल हुये।

स्वभाव से बेहद आत्मीय और मिलनसार होने के साथ वे सम्बन्धों एवं सामाजिक सरोकारों के प्रति अत्यंत संवेदनशील रहे। संतुलित जीवनशैली के हिमायती होने के कारण वे अन्तिम समय तक क्रियाशील रहे। उनके निधन का समाचार सुनते ही व्यापारियों और जन सामान्य में शोक की लहर दौड़ गई। श्री सेठ राजनीतिक दृष्टि से धुर कांग्रेसी और कई वर्षों तक कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष भी रहे लेकिन उनके व्यक्तिगत संबंध विभिन्न विचारधारा से जुड़े लोगों के साथ अत्यंत सौहार्दपूर्ण रहे।
लायंस क्लब, जेसीज, व्यापार मंडल, मार्निंग वॉकर्स एसोसिएशन सहित तमाम संस्थाओं के माध्यम से जीवन पर्यंत समाज के प्रति अपना दायित्व सक्रिय रूप से निभाने वाले महेंद्रनाथ सेठ अपने पीछे 3 पुत्रों सहित भरा-पुरा परिवार छोड़ गए हैं। राम चित्र मंदिर और बालाजी ज्वेलर्स के अधिष्ठाता होने के साथ उन्हें जौनपुर शहर के दो लैंड मार्क जेसीज चौराहा (ओलन्दगंज-टी.डी. कालेज मार्ग) एवं बाला जी चौक (सद्भावना-कचहरी मार्ग) की स्थापना में प्रमुख योगदान देने के लिए भी जाना जाता है।
दाह संस्कार रामघाट जौनपुर पर हुआ जिसमें जनपद के गड़मान्य नागरिकों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया जिसमें विधायक जफराबाद जगदीश राय, एमएलसी विद्यासागर सोनकर, पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व चैयरमैन दिनेश टंडन, भाजपा नेता राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया, कर्मचारी नेता राकेश कुमार श्रीवास्तव, श्याम मोहन अग्रवाल, भाजपा नेता रामसूरत मौर्या विक्की सेठ, आदर्श सेठ, सभासद नंदलाल यादव भाजपा नेता महेंद्र गुप्ता,विनय गुप्ता, भाजपा नेता सुनील सेठ भाजपा नेता विवेक सेठ मोनू, विनीत सेठ, विपिन सेठ, पत्रकार महर्षी सेठ,पत्रकार वीरेंद्र गुप्ता, डॉ क्षितिज शर्मा, डॉ मदन मोहन वर्मा, सभासद बसंत प्रजापति, सभासद संतोष मौर्य सोमेश्वर केसरवानी सहित लायंस क्लब व स्वर्णकार समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 4062702823510819309

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item