नगर में उमड़ा अस्था का सैलाब, अब तक के सारे रिकार्ड हुए ध्वस्त

जौनपुर। मंगलवार को नगर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा, पीले वस्त्र धारण किये महिलाएं व युवतियां सिर पर कलश लेकर निकली तो पूरा वातावरण जय श्रीराम के नारो से गंुज उठा। करीब दो किलोमीटर लम्बी यह कलश यात्रा अब तक के सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिया। इस धार्मिक अनुष्ठान में हर वर्ग लोगो ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की। वाराणसी व हरियाणा से आये कलाकारो ने धार्मिक झाकियां निकालकर कार्यक्रम में चार चांद लगाने का काम किया।  

सेवा भारती समिति जौनपुर काशी प्रान्त की ओर से आयोजित श्री राम कथा से पहले मंगलवार को शहर में श्री राम कथा के लिए विशाल कलश यात्रा निकाली गयी। कथा व्यास आचार्य शान्तनु महाराज कलश यात्रा में शामिल रहे। जिले में पहला मौका है जब इतने बड़े पैमाने पर कलश यात्रा में महिला पीले रंग की साड़ी पहने जयश्री राम का उद्घोष कर रही थी। कलश यात्रा के आगे आगे घोड़ा व बीच में रथ पर हरियाणा से झांकी का अद्भुत प्रदर्शन देख लोग भावविभोर हो रहे थे। कथा के आयोजक समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह कथा वाचक शान्तनु महराज के वाहन पर सवार हो शहर भर के लोगों को आमंत्रित कर रहे थे कि कथा सुनने बीआरपी कालेज के मैदान पर जरुर आए। कलश यात्रा में अध्यक्ष महादेव सेना विमल सिंह, माउन्ट जी लिट्रा के प्रबंधक अरविन्द सिंह, पूर्व सभासद विनय सिंह, बाबी सिंह, बबलू दुबे, मयंक श्रीवास्तव, गणेश साहू, नीतू सिंह, प्रदीप सिंह रिंकू, शिव जायसवाल, प्रीतम सिंह, ज्योति दास समेत अन्य सैकड़ो लोग मौजूद रहे। कलश यात्रा केरारबीर मंदिर से शुरु होकर शहर में होते हुए बीआरपी पर पहुंची।






Related

जौनपुर 7999721276590751515

एक टिप्पणी भेजें

  1. 1984 में जब मैं सान्सद का प्रत्याशी था तब इसका पांच गुना बड़ा जुलूस था।
    अखिलेश चन्द्र निषाद, अधिवक्ता,
    सदस्य जिला शारीरिक टोली जौनपुर

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item