विचार बदलने मात्र से ही जीवन में बदलाव सुनिश्चित है: तरुन शुक्ल

 

जौनपुर नगर के सावित्री कॉन्वेंट स्कूल अंबेडकर तिराहा कचहरी रोड जौनपुर के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के सभी आयामों अर्थात सहयोगी संगठनों की एक बड़ी विभाग से बैठक संपन्न हुई।अतिथियों द्वारा भारत माता एवं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम चंद्र जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर बैठक आरम्भ किया गया। बैठक के मुख्य वक्ता तरुण शुक्ला प्रांतीय महामंत्री अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद काशी प्रांत एवं डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह प्रांतीय अध्यक्ष राष्ट्रीय छात्र परिषद काशी प्रांत उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता राकेश श्रीवास्तव विभाग अध्यक्ष एवं संचालन चंद्र प्रकाश तिवारी विभाग महामंत्री ने किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन का विस्तार एवं आगामी कार्यक्रम की योजनाओं पर विशेष चर्चा रही। 

श्री शुक्ल ने कहा की विचार बदलने मात्र से ही जीवन में बदलाव सुनिश्चित है, परंतु विचार के साथ ही कर्म को प्रधानता देना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। जैसी मानसिकता व्यक्ति विशेष की होती है उसी प्रकार संगठन का भी निर्माण होता है।जहां आज संपूर्ण हिंदू समाज उच्च नीच बड़ा छोटा अमीरी गरीबी का दंश झेल रहा है ।आपसी वैमश्यता के कारण समाज बटता जा रहा है, हमें उनका सहयोगी बनकर एक जुटता की भावना को उत्पन्न करना होगा। राष्ट्र और धर्म के प्रति एक अवधारणा हो जिसके अनुरूप ही कार्य करना होगा। द्वेष पूर्ण वातावरण को खत्म कर आपसी प्रेम सौहार्द को बढ़ावा देना होगा। जिससे हम पूर्णता सुदृढ़ धर्म और राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर अखंड भारत की परिकल्पना को पूर्ण कर सकते है। 

इसी क्रम में डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कार्यक्रमों के माध्यम से ही संगठन के कार्यकर्ता का  निर्माण होता है। हमे समाज का सहयोगी बनकर ही कार्य करना होगा। जिससे संगठन में प्रबल शक्ति का संचार होगा। हमारा दायित्व है कि सनातनी हिंदू परिवार को संगठित कर अपनी सहभागिता देने के लिए सदैव तैयार रहे। यदि हम एक जुट रहे तो हम अपनी धर्म संस्कृति की सुरक्षा करने के लिए सदैव तथा ततट्स रहेंगे। बैठक के इसी क्रम में  हिंदू एडवोकेट फोरम,राष्ट्रीय किसान परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल, राष्ट्रीय ओजस्वनी परिषद, एवं राष्ट्रीय छात्र परिषद के जिला/विभाग अध्यक्ष सहित सभी आयामो के प्रमुखों ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर यह स्पष्ट किया कि हम सभी एक सैनिकों की भांति एक जुट होकर धर्म संस्कृति एवं राष्ट्र की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे और आने वाले सभी का कार्यक्रमो को महत्वपूर्ण ढंग से करेंगे एवं जिले के सभी क्षेत्र में समितियां का निर्माण करना हम सभी की प्रमुखता होगी।अंत मे अजय पाण्डेय जिला अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने संगठन के दायित्ववान पदाधिकारियो को दृढ़ता एवं निष्ठापूर्वक कार्य करने का संकल्प कराते हुए बैठक में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।

बैठक में मुख्य रूप से कृष्ण दत्त दुबे कुंवर जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय किसान परिषद, महेंद्र यादव जिला अध्यक्ष मछलीशहर, जितेंद्र बहादुर सिंह जिला उपाध्यक्ष राबद, कृष्ण कुमार उपाध्याय जिला मंत्री रावद ,सचिन श्रीवास्तव जिला मंत्री अहिप, सपना पाठक जिला उपाध्यक्ष रा ओजस्वनी परिषद, रमेश मिश्रा विभाग उपाध्यक्ष, नागेंद्र सिंह विभाग उपाध्यक्ष अहिप, विनय मौर्य जिला उपाध्यक्ष हिंदू एडवोकेट फोरम,सूरज अग्रहरि मीडिया प्रभारी, रुद्र प्रताप श्रीवास्तव विभाग उपाध्यक्ष अहिप ,विजय जय बाबा सिंह, सत्यवान सिंह जिला उपाध्यक्ष सहित जिला व विभाग के समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 5808202472755902507

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item