राष्ट्रकवि दिनकर की जयंती पर हुआ काव्य पाठ एवं विचार गोष्ठी

सिंगरामऊ। स्थानीय राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ जौनपुर के हिन्दी-विभाग में 23 सितम्बर को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती के अवसर पर काव्य पाठ एवं विचार-गोष्ठी का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ रामधारी सिंह दिनकर के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार रखते हुये प्रोफेसर जय कुमार मिश्र ने कहा कि दिनकर राष्ट्र की संवेदना से पुरी तरह जुड़े हुए थे। उन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से राष्ट्रीय मूल्यों को जागृत करने और तत्कालीन सामाजिक समस्याओं के समाधान करने का प्रयास किया था। संस्कृत विभाग प्रभारी डाॅ० सीमा सिंह ने कुरूक्षेत्र कविता के माध्यम से दिनकर के तेवर और राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण को याद किया। इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डाॅ० रवीन्द्र कुमार सिंह ने 'कलम आज उनकी जय बोल' कविता के माध्यम से दिनकर की राष्ट्रीय संचेतना के विराट स्वरूप को समझाने का प्रयास किया। इस अवसर पर काव्य पाठ के अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा राष्ट्रकवि दिनकर की रचनाओं का पाठ किया गया। डाॅ०अजय कुमार दुबे ने दिनकर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विचार रखते हुए कार्यक्रम का सफल संचालन किया। उक्त कार्यक्रम में डाॅ०गिरीश मणि त्रिपाठी, डाॅ०पतिराम राव सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएँ उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 7792245600429887500

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item