मरकजी सीरत कमेटी के मीडिया प्रभारी बने रियाजुल हक
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_491.html
जौनपुर : रियाजुल हक को मरकजी सीरत कमेटी का मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर गुलपोशी कर सदर शौकत अली अंसारी मुन्ना राजा ओर उनकी टीम के सदस्य हनीफ अंसारी सहित अन्य लोगो के द्वारा उनका स्वागत किया गया तथा सभी मौजूद लोगों ने उनकी हौसला अफजाई की।
इस मौके पर रियाजुल हक ने कहा कि यह प्रोग्राम किसी एक का नहीं बल्कि जौनपुर शहर का है और शहर में बसने वाले तमाम लोगों को इस प्रोग्राम में तन मन और धन से सहयोग करना चाहिए, प्रोग्राम को भव्य और सुंदर बनाने के लिए सभी को अपना-अपना योगदान और श्रमदान देना चाहिए, इस मौके पर मुख्य रूप से सद्दाम हुसैन, साजिद अलीम, सरफराज अंसारी,अरशद कुरैशी,जफर मसूद,संजीव यादव, इरफान ,रियाजुद्दीन अल्वी ,शोएब पठान, शहाबुद्दीन विधार्थी, शिवकुमार ,सरताज सिद्दीकी, इकराम सौदागर ,शकील ताज अकरम, समीर,इरफान सिद्दीकी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।