उपजिलाधिकारी ने पेट्रोल पम्पों का किया निरीक्षण

 

जफराबाद, जौनपुर। उपजिलाधिकारी सदर ऋषभ देशराज पुंडीर ने बुधवार को शहर से सटे दो पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अग्निशमन यंत्र एक्सपायरी मिलने पर जल्द से जल्द अपडेट करने का निर्देश दिया गया। देखा गया कि श्री पुंडीर शहर से सटे जौनपुर-वाराणसी मार्ग पर जगदीशपुर स्थित यूपी सर्विस पेट्रोल पंप पर निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण में एसडीएम ने पेट्रोल, डीजल का माप, फायर यंत्र आदि को चेक किया जिसमें फायर यंत्र दो महीने का एक्सपायरी मिला जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। साथ ही पूर्ति निरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी को इंडियन ऑयल को अवगत कराते हुए जल्द से जल्द बदलने का निर्देश दिया। इसके बाद प्रज्ञा फिलिंग स्टेशन पर भी पहुंचकर पेट्रोल पम्प पर सुरक्षा व्यवस्था व लीटर माप को चेक करते हुये पूछे जाने पर बताया कि यह निरीक्षण पेट्रोल पंप पर विशेष रूप से तेल के माप व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया गया। इसमें एक पेट्रोल पंप पर अग्निशमन यंत्र एक्सपायरी मिलने पर जल्द से जल्द नया अग्निशमन यंत्र अपडेट कर लेने का निर्देश दे दिया गया है। इस दौरान उनके साथ पूर्ति निरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 1374996469608429603

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item