अपना दल एस. की बैठक में बनायी गयी लोस चुनाव की रुप—रेखा
https://www.shirazehind.com/2023/08/blog-post_236.html
महराजगंज, जौनपुर। बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में अपना दल एस की मासिक बैठक महराजगंज कार्यालय पर संपन्न हुई जहां मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष शिवनायक पटेल ने कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जोन, सेक्टर, बूथ, गठन व सदस्यता पर जोर देते दिया। साथ ही सभी पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करते हुए जोन प्रभारी सह प्रभारीयों को जिम्मेदारी सौंपी। वहीं आगामी लोकसभा 2024 चुनाव की तैयारी में अभी से सक्रिय रूप जुट जाने को कहा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष राज नारायण पटेल, डा0 प्रदीप पटेल, शोभनाथ पटेल, राजेश रजक, कृष्णा सिंह, बजरंगी पटेल, डा0 लालचंद पाल, उदयभान पटेल, मेवा लाल पटेल, फूलचन्द विश्वकर्मा, सुशील सिंह, पंकज निषाद, विनोद सिंह, मुन्नी लाल सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।