तीसरे दिन कार्यशाला में प्रशिक्षित हुए शिक्षक संकुल
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_972.html
जौनपुर। जनपद के शिक्षक संकुल के सदस्यों को अपने विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करने हेतु "शिक्षक संकुल कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कुल 21 विकास खण्डों तथा नगर क्षेत्र के शिक्षक संकुलों को कार्यशाला में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को खुटहन, बरसठी, बक्सा, मछलीशहर ब्लॉक के शिक्षक संकुल प्रतिभाग किये। कार्यशाला में वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. रवीन्द्र नाथ यादव, प्रवक्ता गण, वरुण यादव, सोनू भारती, अखिलेश मौर्य, नवीन सिंह, धर्मेंद्र शर्मा, समस्त डीसी, समस्त एसआरजी, एआरपी व शिक्षक संकुल, ह्यूमाना के सदस्य उपस्थित रहे। प्रशिक्षण एसआरजी के सदस्य डॉ. अखिलेश सिंह, डॉ. कमलेश कुमार यादव, अजय कुमार मौर्य, डीसी दुर्गेश चंद्र पटेल, विशाल उपाध्याय, एआरपी सुशील कुमार उपाध्याय, डा. संतोष कुमार तिवारी, रुद्रसेन सिंह, पंकज यादव, सतीश यादव द्वारा दिया गया। अंत में समस्त प्रतिभागियों को निपुण शपथ दिलाया गया।