चन्दवक पुलिस ने पाक्सो एक्ट के अभियुक्त को किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_876.html
चन्दवक, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी केराकत गौरव शर्मा के निकट पर्यवेक्षण में कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह के नेतृत्व में चन्दवक पुलिस ने धारा 376(2)n, 120बी भादंवि व 5J(ii)/5L/6 पाक्सो एक्ट थाना चन्दवक से संबंधित सह अभियुक्त इमरान पुत्र इसराइल निवासी थुन्ही थाना चंदवक को वाराणसी—आजमगढ मार्ग पर स्थित ग्राम थुन्ही मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद चालान न्यायालय भेज दिया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह के अलावा व0उ0नि0 मुरलीधर, का0 अवनीष कुशवाहा, का0 आशुतोष यादव शामिल रहे।