प्लास्टिक फेंको-झोला पकड़ो अभियान को लेकर निकाली जागरूकता रैली

 जौनपुर। नगर पंचायत कजगांव कार्यालय से अधिशासी अधिकारी आस्था पाठक व नगर पंचायत चेयरमैन फिरोज खान के नेतृत्व में स्वच्छ कजगांव सुंदर कजगांव स्वच्छता अभियान के तहत प्लास्टिक फेंको झूला पकड़ो अभियान को लेकर नगर पंचायत कजगांव के समस्त निर्वाचित सभासद एवं गणमान्य लोग नई बाजार तक रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी आस्था पाठक ने स्वच्छता अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि समस्त नगर पंचायत की जनता से अपील है कि नगर पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाते हुए प्लास्टिक की थैली में कोई सामान न खरीदें। सभी लोग प्लास्टिक फेंको, झोले में साग सब्जी अन्य सामान लें। तभी हमारा नगर पंचायत कजगांव स्वच्छ और सुन्दर बन पाएगा। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान ने कहा कि अपने नगर को इतना स्वस्थ सुंदर बना दें कि कजगांव नगर पंचायत मानो कई वर्षों से नगर पंचायत बना हुआ है। नगर पंचायत के सभी व्यापारियों से स्वच्छ अभियान रैली के साथ श्री खान ने मांग किया कि कोई भी दुकानदार प्लास्टिक की थैली का प्रयोग नहीं करेंगे। श्री खान ने कहा कि नगर पंचायत की सभी जनता घर से झोला लेकर सामान लेने निकले। स्वच्छता अभियान रैली में नगर पंचायत कजगांव के सभी निर्वाचित सभासद ने उत्साह के साथ भाग लिया और समर्थन किया। नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि मोहम्मद कैस ने कहा कि जिस तरह हमारे नगर पंचायत कजगांव के निर्वाचित सभासद, चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी ने नगर पंचायत कजगांव को स्वच्छ व सुंदर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वैसे ही अगर नगर पंचायत कजगांव की जनता एकजुट होकर साथ दे तो कजगांव को जिले में सभी नगर पंचायतों में सुंदर और स्वच्छ बनाने में देर नहीं लगेगी।


Related

जौनपुर 2476439947939719240

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item