"अखिल भारतीय शिक्षा समागम" का हुआ आयोजन

जौनपुर। पीएम श्री योजना के तहत चयनित विद्यालयों में शैक्षिक सुधार हेतु आवंटित धनराशि की प्रथम किस्त प्रेषण एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की तृतीय वर्षगांठ के शुभ अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित "अखिल भारतीय शिक्षा समागम" का आयोजन 29 जुलाई को समय प्रातः 10.30 से आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि  प्रधानमंत्री  भारत सरकार द्वारा उद्बोधन किया गया। 

 उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपद के कुल 2807 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों अभिभावकों एवं शिक्षकों द्वारा देखा गया। उक्त कार्यक्रम को देखने हेतु विद्यालयों में टीवी, लैपटॉप, कंप्यूटर, प्रोजेक्टर के माध्यम से देखने व्यवस्था की गई। प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को सभी द्वारा सुना गया। प्रधानमंत्री जी द्वारा पीएम श्री से चयनित विद्यालयों में व्यवस्था हेतु प्रथम किस्त की धनराशि का प्रेषण भी विद्यालयों के खातों में बटन दबाकर स्थानांतरित की गई, जिस पर उपस्थित जनों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई।। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु पीएम श्री से चयनित विद्यालयों में एआरपी, एसआरजी की ड्यूटी लगाई गई थी। शेष विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में कार्यक्रम संचालित किए गए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को दिखाने हेतु इसका सफल आयोजन किया गया, जिसके लिए उन्होंने सभी प्रधानाध्यापक, एआरपी, खंड शिक्षा अधिकारी, एवं शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related

जौनपुर 4468272183819701689

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item