आटो की चपेट से साइकिल सवार वृद्ध की हुई मौत
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_527.html
सिरकोनी, जौनपुर। स्थनीय क्षेत्र के कजगाव बाजार में बुधवार की रात को ऑटो रिक्शा की चपेट में आकर 68 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी। परिवार में घटना से कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार उक्त कस्बे के सोनकर बस्ती निवासी बाबूराम सोनकर साइकिल से बाजार कुछ सामान लेने आये थे। वे घर वापस लौट रहे थे।उसी समय बैटरी वाला ऑटो अचानक सामने आ गया। ऑटो चालक ज्ञानेंद्र गौतम अचानक साइकिल सवार को देख कर इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। ऑटो पलट गई। बाबू राम ऑटो की चपेट में आ गए। वे बेहोश हो गए। लोग उन्हें आनन फानन में किसी अस्पताल में ले गए। वहां थोड़ी देर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। लोग उनका शव लेकर घर वापस आ गए। थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज होगा। फिलहाल अभी कोई तहरीर नही मिली है।