पांचों शिवाला मंदिर का जीर्णोद्धार वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आरंभ

 जौनपुर। बदलापुर कस्बे के 181 साल पुराने पांचों शिवाला मंदिर का जीर्णोद्धार रविवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आरंभ हुआ। आचार्य पं. भूषण शुक्ल ने यजमानों से नारियल फोड़वाकर जीर्णोद्धार शुरू कराया। इस मौके पर की गई मंदिर की फूल-मालाओं से नयनाभिराम सजावट आकर्षण का केंद्र बनी रही। किवदंती है कि सल्तनत बहादुर इंटर कालेज के पीछे स्थित उक्त प्राचीन पांचों शिवाला मंदिर का निर्माण वर्ष 1840 में राजा बालदत्त की पत्नी रानी कुंवर तिलक ने कराया था। मंदिर के गर्भगृह में ईशान कोण में भगवान शंकर, आग्नेय कोण में ब्रह्मा, विष्णु, महेश, गणेश व वायव्य कोण में दुर्गाजी, नैऋत्य कोण में संकट मोचन श्रीहनुमान व बीच में राम-लक्ष्मण व सीताजी की मूर्ति स्थापित कराई थी। कालांतर में मंदिर जीर्ण-शीर्ण हो गया। इस ऐतिहासिक मंदिर की अस्तित्व रक्षा का संकल्प कस्बावासियों ने जनसहयोग करने का निर्णय लिया है। मुख्य यजमान बंटी जायसवाल, शुभम जायसवाल, सोनू, सत्य प्रकाश जायसवाल, आशीष जायसवाल रहे। मंदिर के पुजारी राघवेंद्र दुबे ने आभार जताया। इस मौके पर मोतीलाल गुप्त, प्रमोद नारायण शुक्ल, वैभव सिंह, दिलीप जायसवाल, सत्यम सिंह, डा. अनूप मलिक आदि मौजूद रहे।

Related

news 3135148284996010011

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item