डीएम के अभियान को पलीता लगा रही है कलेक्ट्रेट परिसर में खुली आधा दर्जन पान,बीडी और पान मसाला की दूकाने
https://www.shirazehind.com/2020/01/blog-post_831.html
शहीद स्तंभ के पास सजी दूकान |
वही कलेक्टेªट परिसर के अंदर ही करीब आधा दर्जन से अधिक नशे की दुकान खुला है इन दुकानो में पान,बीड़ी सिगरेट और गुटखा की बिक्री हो रही है।
कलेक्टेªट परिसर में स्थित शहीद स्तंभ के ठीक बगल में गुमटी में पान,पान मसाला की दुकान सजी है,उसकी ठीक सामने पार्क से सटा हुआ दूसरी नशे की दुकान सुबह दस बजे से देर शाम तक खुली रहती है, तीसरी दुकान जिला पंचायत कार्यालय के सामने सजती है। इसके अलावा कलेक्टेªट बार के आसपास आधा दर्जन से अधिक दुकानो पर पान,बीड़ी,सिगरेट और गुटखा बेचा जाता है। शहर के तमाम बुधजीवियों व आम नागरिको ने कहा कि पहले डीएम साहब को अपने कार्यालय परिसर में खुलने वाली दुकानों को बंद कराये तक जाकर उनका यह अभियान सफल हो पायेगी।