पूर्वाचंल विश्वविद्यालय के कुलपति ने फेसबुक पर किया हास्यास्पद पोस्ट
https://www.shirazehind.com/2017/08/blog-post_79.html
देखिये उनके फेसबुक की स्क्रीन साट्स |
मालूम हो कि बीते रविवार को दैनिक जागरण अखबार ने जिले भर के सभी स्कूलो के हाई स्कूल और इण्टर के छात्रो का एक प्रतियोगिता कराया था। इस कार्यक्रम का नाम रखा गया था जागरण जीनियस एवार्ड 2017 । इस कार्यक्रम में अव्वल स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओ को एवार्ड देने के लिए वीर बहादुर सिंह पूर्वाचंल विश्वविद्यालय के कुलपति को मुख्य अतिथि बनाया गया था। कार्यक्रम में इस मीडिया ग्रुप द्वारा मुख्य अतिथि को सम्मानित करने के लिए स्मृति चिन्ह दिया गया था। वीसी साहब उस स्मृति चिन्ह को मीडिया ग्रुप द्वारा अपने फेसबुक पर खुद को जीनियस एवार्ड मिलने की पोस्ट किया है। इस पोस्ट पर उन्हे खुब लाईक और कमेंट बाक्स में बधाईयां मिल रही है।