फेसबुक पर दोहरा पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने को चला अभियान
https://www.shirazehind.com/2017/06/blog-post_604.html
जौनपुर। आज सोशल मीडिया फेसबुक पर जौनपुर में बिकने वाले जानलेवा खाद्य मादक पदार्थ दोहरा के निर्माण व बिक्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के लिए जौनपुर के युवाओं द्वारा एक अभियान सा चलता दिखा, ज्यादातर युवा जिलाधिकारी जौनपुर को सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से पत्र लिखकर जौनपुर में बिकने वाले दोहरा पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग करते दिखे और दोहरा को कैंसर का कारण बताते रहे, आज पुरे दिन जिले में फेसबुक पर दोहरा पर प्रतिबन्ध लगाये जाने का प्रकरण छाया रहा, बगैर किसी नेतृत्व के इतना बडा़ सोशल मीडिया पर आन्दोलन शायद दोहरा की भयानकता के कारण ही आज दिखा ,वही दुसरी तरफ जिलाधिकारी जौनपुर ने दोहरा पर कार्यवाही करने के लिए सम्बन्धित विभाग को आवश्यक कडे़ निर्देश दिये है |