‘‘आज की बेटी कल की नारी‘‘ विश्व माहवारी दिवस के रूप में मनाया गया
https://www.shirazehind.com/2016/05/blog-post_726.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने आज गरिमा परियोजना द्वारा
आयोजित ‘‘ आज की बेटी कल की नारी‘‘ ग्राम स्तरीय जागरूकता
बैठक में भाग लिया। सौजन्य से जनक समिति रामपुर तथा सहयोग यूनिसेफ उत्तर
प्रदेश द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्व प्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर
कार्यक्रम का शुभांरभ किया। विश्व माहवारी दिवस के अवसर पर डा. शकुन्तला
यादव, डा. रूचि शर्मा, डा. अन्जू, डा. मधुलिका सिंह, यूनिसेफ मिर्जापुर से
आयी भानुप्रिया, जनक संस्था के अध्यक्ष जनक त्रिपाठी, राजेन्द्र सिंह ने बताया कि इसके लिए किशोरियों में
जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है तथा माता दादी आदि को किशोरियों को
माहवारी के बारे में जानकारी देने की आवश्यकता है। किशोरियों के खान पान पर
भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। हरी सब्जी, गुड, चना आदि का सेवन
करने से खून की कमी नही होने पाती है। 13 से 17 साल की उम्र में माहवारी
शुरू हो जाती है। किसी प्रकार की समस्या होने पर महिला चिकित्साक से सलाह
अवश्य लेना चाहिए। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रविन्द्र कुमार ने बताया कि एक
हजार की आबादी पर एक आशा नियुक्त की गयी है। किशोरियों के लिए विद्यालयों
के माध्यम से सेनेटरी नैपकीन का वितरण कराया जा रहा है खून की कमी होने पर
आयरन की गोली का भी वितरण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी
ने बताया कि समाज में चुप्पी तोड़ने की आवश्यकता है किशोरी आपस में चर्चा
अवश्य करे तथा परिवार के बड़े बुजुर्ग माताओं आदि से भी जानकारी प्राप्त
करे। घर में नयी बहू के आने पर उसे आवश्यक जानकारी अवश्य दे। किशोरी को
स्वस्थ्य रहने के लिए उचित आहार अवश्य दे जिससे खून की कमी न होने पाये।
बीएचएनडी पर गर्भवती, धात्री महिलाओं की जॉचकर उन्हे चिकित्सकीय सुविधा
उपलब्ध करायी जा रही है। इस अभियान में किशोरियों को भी आगे लाना होगा।
जिलाधिकारी ने सभी बीएचएनडी पर किशोरियों को माहवारी के बारे में प्रशिक्षण
दिलाने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया। उन्होंने कहा कि हम सब
अपने जरूरत की चीज को तत्काल व्यवस्थाकर क्रय कर लेते है इसके लिए
सरकार/प्रशासन/प्रधान का इन्तजार नही करते जबकि स्वास्थ्य के लिए शौचालय
बहुत जरूरी है उसे अभियान के रूप में बनाने तथा उपयोग करने की अपील जनपद
वासियों से की। उन्होंने बताया कि भारत में परिवार समाज की एक इकाई के रूप
में है।परिवार को सशक्त बनाना है आधी आबादी को पूर्णतः आगे बढ़ाना होगा।
यूनिसेफ मिर्जापुर से आयी भानुप्रिया, जनक संस्था के अध्यक्ष जनक त्रिपाठी
ने बताया कि यूनिसेफ के माध्यम से मिर्जापुर, सोनभद् तथा जौनपुर में
कार्यक्रम चल रहा है जिसमें खुटहन एवं रामपुर विकास खण्ड में 290 गांव में
484 किशोरियों के समूहों का गठन किया गया है जिसकी मासिक बैठक होती है। इस
अवसर पर प्रतिभा मौर्य, सुचिकला मार्य आदि ने गरिमा संस्था के बारे में
बताया। इस अवसर पर किशोरियों द्वारा स्वागत गीत, लड़की लडके में भेद न करने
में बारे में गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम
अधिकारी पवन यादव उपस्थित रहे। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत
किया गया। कार्यक्रम का संचालन बाल मुकुद ने किया।