विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस पर निःशुल्क शिविर व गोष्ठी आयोजित

   जौनपुर। विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस पर शुक्रवार को जगह-जगह दंत परीक्षण शिविर, गोष्ठी, रैली का आयोजन हुआ जिसके क्रम में नगर के रूहट्टा स्थित केयर डेंटल स्पेशयलिटी सेण्टर पर दंत परीक्षण शिविर व गोष्ठी का आयोजन हुआ जहां ढाई सौ से अधिक मरीजों का परीक्षण कर उन्हें दवा वितरित करते हुये उचित सलाह भी दिया गया। इस मौके पर दंत रोग विशेषज्ञ डा. गौरव प्रकाश मौर्य ने बताया कि मुख व दांतों के स्वस्थ रखने के लिये रोजाना दो बार सुबह व शाम को ब्रश एवं शाम में फ्लासिंग अवश्य करें। इसी क्रम में डा. तूलिका मौर्या ने बताया कि यदि दांतों में कालापान हो रहा हो या मुंह से बदबू आ रही हो तो तत्काल चिकित्सक से सम्पर्क करें। दंत रोगों से न केवल मुख, बल्कि हृदय, गुर्दा, उदर आदि रोगों के होने की भी संभावना रहती है। इस दौरान बाल रोग विशेषज्ञ डा. मुकेश शुक्ला ने कहा कि बच्चों की दांतों की देखभाल उनके माता-पिता को स्वयं करना चाहिये। इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. शिखा शुक्ला, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. विरेन्द्र यादव, डा. शशांक श्रीवास्तव, डा. वीपी गुप्ता के अलावा मोहित शर्मा, अजीत विश्वकर्मा, संजय कुमार, नवीन, धीरज, सतीश, डब्लू के अलावा अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 3643913268423054994

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item