पासपोर्ट प्रक्रिया की जटिलताओं पर परिचर्चा आयोजित

 जौनपुर। आज पासपोर्ट की आवश्यकता एवं मांग बहुत बढ़ गयी है, इसलिये इसके ढांचे में आमूल-चूल परिवर्तन की जरूरत है, ताकि यह आवेदक को उसके पते पर 15-20 दिन में प्राप्त हो जाय। उक्त बातें पासपोर्ट प्रक्रिया की जटिलताओं व उसमंे व्याप्त भ्रष्टाचार पर आयोजित परिचर्चा में जूरी जज डा. दिलीप सिंह ने कही। नगर के रिजवी खां मोहल्ले में आयोजित परिचर्चा में उन्होंने कहा कि नियत फीस के अलावा थाना पुलिस, स्थानीय अभिसूचना ब्यूरो, पासपोर्ट कार्यालय के लोग तमाम रोड़े अपनाकर अवैध वसूली की प्रक्रिया न अपनायें। इसके साथ ही पासपोर्ट कार्यालय द्वारा पासपोर्ट की छपाई में विलम्ब किया जा रहा है। जब से पासपोर्ट सेवा केन्द्र खुले हैं, तब से आम जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि आवेदन पत्र जमा करने के लिये 45 दिन बाद अपायमेंट मिल रहा है। निर्धिारित तिथि पर जाने के बाद पासपोर्ट सेवा केन्द्र के कर्मियों द्वारा तमाम तरह आपत्ति लगाकर बेवजह परेशान किया जाता है। इसके अलावा विवेक सिंह, समाजसेविका पद्मा सिंह, डा. अरूण यादव, शैलेन्द्र, सुरेन्द्र, प्रबंधक जनार्दन सिंह, एमएल मौर्य सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये कहा कि जिला पासपोर्ट प्रकोष्ठ दलालों का सुरक्षित अड्डा बना हुआ है। इस अवसर पर शिप्रा, अलका, निकिता, डा. सुशील, डा. एसए खान, दीप नारायण, दिनेश सिंह, विपिन मौर्य, नरसिंह, शुभम, राहुल, कुर्बान, प्रशांत सहित अन्य मौजूद रहे।

Related

खबरें 4710052408517782237

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item