उमाकांत के ऊपर धारा 420 का मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2014/04/420.html
निर्दल प्रत्याशी उमाकांत यादव द्वारा अपने नामांकन पत्र के साथ झूठा सपथ पत्र दाखिल करने के मामले मे एसडीएम सदर ज्ञानेंद्र सिंह ने लाइन बाजार थाने मे मुकदमा दर्ज़ कराया है। पुलिस ने धारा 419 , 420 की तहत मुकदमा दर्ज किया है।
जौनपुर। 73-जौनपुर लोकसभा में उमाकांत यादव निर्दल प्रत्याषी द्वारा मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद का दिनांक 18-04-2014 का एक आदेष नामांकन के दौरान लगाया गया था जिसे आरओ सुहास एलवाई ने मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद से 18-04-2014 के आदेष का सत्यापन कराया जिसमें रजिस्टार मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा बताया गया कि ऐसा कोई आदेष नहीं पारित किया गया है। अतः इनका पर्चा निरस्त कर क़ानूनी कर्यवाही करते हुए लाइन बाजार थाने मे मुकदमा दर्ज़ कराया है।
जौनपुर। 73-जौनपुर लोकसभा में उमाकांत यादव निर्दल प्रत्याषी द्वारा मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद का दिनांक 18-04-2014 का एक आदेष नामांकन के दौरान लगाया गया था जिसे आरओ सुहास एलवाई ने मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद से 18-04-2014 के आदेष का सत्यापन कराया जिसमें रजिस्टार मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा बताया गया कि ऐसा कोई आदेष नहीं पारित किया गया है। अतः इनका पर्चा निरस्त कर क़ानूनी कर्यवाही करते हुए लाइन बाजार थाने मे मुकदमा दर्ज़ कराया है।