बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों के दामों में 220 रुपए की बढ़ोतरी
https://www.shirazehind.com/2014/01/220.html
केंद्र सरकार ने जनता की थाली में आग लगाने का पूरा मन बना लिया है।
सरकार ने बुधवार को बिना सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडरों के दामों में
220 रुपए की बढ़ोतरी की है। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों के
लिए अब 1241 रुपए भुगतान करने होंगे।
गौरतलब है कि पेट्रोलियम मंत्रालय ने एलपीजी ग्राहकों के बैंक खाते को आधार नंबर से जोड़ने का काम तेज कर दिया है। अगले एक महीने के भीतर यह काम पूरा हो जाएगा। गैस एजेंसी के डिलीवरी ब्वॉय ग्राहकों को घर पर आधार कार्ड बनाने वाले फॉर्म उपलब्ध करा रहे हैं और उनसे फॉर्म लेकर उनसे आगे बढ़ाने का भी काम कर रहे हैं। इससे लाखों नए ग्राहकों के बैंक खाते को आधार नंबर से जोड़ने का काम अगले कुछ हफ्तों में पूरा हो जाएगा।
गौरतलब है कि पेट्रोलियम मंत्रालय ने एलपीजी ग्राहकों के बैंक खाते को आधार नंबर से जोड़ने का काम तेज कर दिया है। अगले एक महीने के भीतर यह काम पूरा हो जाएगा। गैस एजेंसी के डिलीवरी ब्वॉय ग्राहकों को घर पर आधार कार्ड बनाने वाले फॉर्म उपलब्ध करा रहे हैं और उनसे फॉर्म लेकर उनसे आगे बढ़ाने का भी काम कर रहे हैं। इससे लाखों नए ग्राहकों के बैंक खाते को आधार नंबर से जोड़ने का काम अगले कुछ हफ्तों में पूरा हो जाएगा।