जौनपुर में सिर फिरे युवक ने माँ बेटी पर फेंका तेज़ाब

जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के मछली गांव में एक सिर फिरे युवक ने अपनी बहन की जिंदगी बर्बाद करने वाले युवक से बदला लेने के चक्कर में माँ बेटी पर तेज़ाब फेंक दिया। जिसके कारण माँ और बेटी दोनों बुरी तरह से झुलस गई। दोनों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
जौनपुर मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर बदलापुर थाना क्षेत्र के मछलीगांव की निवासी चम्पा प्रजापति बेटी माधुरी की आज सगाई होने वाली थी। लेकिन कल रात घर में सो रही माँ और बेटी पर दो युवको ने घर में घुसकर तेज़ाब फेंककर फरार हो गये। सुबह इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया।  सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल भेजने के बाद जाँच शुरू कर दिया है। इस दरम्यान पुलिस को घर के अंदर से एक चेतावनी भरा पत्र मिला है। यह पत्र सम्भवतः माधुरी के लिए ही लिखा गया है। पत्र में साफ लिखा गया है कि बहन जिस लड़के से आप की शादी होने वाली है उसने मेरे बहन का जीवन बर्बाद किया है इस लिए आप उससे शादी मत करो मेरे बीच में जो आयेगा उसे मै नही छोड़ूगा।
सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण सुरेश्वर कुमार भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जाँच पड़ताल शुरू कर दिया है। पुलिस कई बिन्दुओ पर तफ्तीश कर रही है।

Related

खबरें 4634408018504018290

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item