राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाया जायेगा बल्लभ भाई का जन्मदिन
https://www.shirazehind.com/2013/10/blog-post_5645.html
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव ने बताया कि प्रमुख सचिव राष्ट्रीय एकीकरण अनुभाग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के निर्देशानुसार लौहपुरूष सरदार बल्लभ पटेल के जन्मदिन 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इसी क्रम में प्रातः 8 बजे प्राइमरी विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा अपने क्षेत्र में प्रभातफेरी का आयोजन व माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों की रैली निकाली जायेगी। प्रातः 9 बजे लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित राष्ट्रीय एकता व अखण्डता पर समस्त विद्यालयों के छात्रों के स्लोगन का संकलन इन्दिरा स्टेडियम सिद्दीकपुर में किया जायेगा। मध्यान्ह 12 बजे जिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी सुहास एलवाई द्वारा मरीजों को फल वितरण होगा। दोपहर 1 बजे वृद्ध व कुष्ठ आश्रमों में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भोजन वितरण कराया जायेगा। 2 बजे सरदार बल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व पर विचार गोष्ठी, भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र एवं शिक्षा विभाग, श्रम कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा टीम बनाकर जिला मुख्यालय के साथ-साथ जनपद के अन्य क्षेत्रों में भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
अपनी रोटी सेंकते, राजनीति के रंक।
जवाब देंहटाएंकैसे निर्मल नीर को, दे पायेगी पंक।।